आरा, जनवरी 22 -- -शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में मंगलवार की रात हादसा -कुहासे के कारण कुएं में गिरने की आशंका जता रहे परिजन -बुधवार की सुबह खोजबीन के दौरान कुएं से मिला शव आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के बरीसवन गांव में मंगलवार की रात कुएं में गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजनों ने कुहासे के कारण कुएं में गिरने और डूबने से मौत होने की बात कही है। मृतक बरीसवन गांव निवासी स्व.हृदयानंद राम के 56 वर्षीय पुत्र जगदीश रवानी थे। उनके भाई कमलेश रवानी ने बताया कि वह हैदराबाद स्थित फैक्ट्री में काम करते थे। हालांकि पैर टूट जाने के कारण करीब चार साल पूर्व घर आ गये थे। इसके बाद से वह गांव पर ही काम करते थे। मंगलवार की रात खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये। उनके घर से कुछ दूरी पर ही कुआं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा...