आरा, जून 4 -- शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर सात और आठ में पार्षद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। अब तक वार्ड संख्या सात और आठ से तीन-तीन प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अमरेंद्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय, जगदीशपुर के डीसीएलआर कक्ष में शाहपुर के वार्ड सात से पुनीता कुमारी व मीरा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वार्ड आठ से नीतू देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज गुरुवार है। छह से नौ जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 जून तक प्रत्याशियों के नाम वापस लिए जा सकेंगे और 13 जून को चुनाव चिह्नों का वितरण किया जाएगा। 28 जून को मतदान और 30 जून को जगदीशपुर के किसान भवन में मतगणना होगी।

हिंदी हिन्...