आरा, अप्रैल 7 -- शाहपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत शाहपुर के मिश्रवलिया रोड स्थित बाल पर त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य संत लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी के सानिध्य में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की भव्य जलयात्रा हाथी-घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और वाहनों के काफिले और रथ के साथ निकली। वैदिक मंत्रोच्चार व यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बीच माथे कलश लिए भगवा रंग में रंगे बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु पैदल आठ किलोमीटर तपती धूप में जयकारे के बीच निकले। सहजौली मठिया, लीलारी, नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालपुर, रतनपुरा धर्मावती नदी पहुंचे, जहां संत-महात्माओं के वैदिक मंत्रोच्चार और गंगा मां की पूजा-अर्चना के बाद जलभरी की गई। शाहपुर बाजार हरिनारायण इंटर प्लस टू विद्यालय होते हुए पुनः यज्ञ मंडप की परिक्रमा के पश्चात जल रखा। बाद में अरणि मंथन के साथ महायज्ञ की ...