आरा, नवम्बर 13 -- -राहुल तिवारी जीत की हैट्रिक लगा रामानंद तिवारी की कर सकते हैं बराबरी -शाहपुर सीट पर लगातार तीन जीत दर्ज करने वाले रामानंद तिवारी हैं इकलौते -1990 से लगातार दो जीत की चली आ रही परंपरा, राहुल के सामने भी चुनौती -धर्मपाल सिंह के बाद शिवानंद तिवारी और मुन्नी देवी दो-दो जीत के बाद हारे चुनाव आरा, एक संवाददाता। भोजपुर की शाहपुर विधानसभा सीट पर वैसे तो काफी कम महज नौ लोग ही विधायक बने हैं। इनमें अधिकतर लोगों ने दो-दो बार जीत हासिल की है। इस बार राहुल तिवारी के सामने जीत की हैट्रिक का लगाने का मौका है। अगर राजद प्रत्याशी राहुल तिवारी इस बार शाहपुर से जीतने में कामयाब होते हैं तो इनकी जीत की हैट्रिक लगेगी और वे अपने दादा स्व रामानंद तिवारी की जीत की हैट्रिक की बराबरी कर सकते हैं। वैसे रामानंद तिवारी शाहपुर सीट पर हैट्रिक के साथ ...