आरा, मार्च 18 -- -इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह पटना के एक अस्पताल में तोड़ दिया दम -शाहपुर थाने के हरिहरपुर गांव के बधार में शनिवार को हुई थी मारपीट की घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के बधार में पटवन के दौरान हुई मारपीट में जख्मी किसान की मौत हो गई। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत किसान हरिहरपुर गांव निवासी शिवकुमार बिंद के 42 वर्षीय पुत्र अजय बिंद थे। शाहपुर पुलिस ने आरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया। बताया जा रहा है कि 15 मार्च (होली के दिन) को हरिहरपुर गांव निवासी अजय बिंद अपने खेत की पटवन कर रहे थे। उस दौरान दूधघाट गांव के कुछ के लोगों से मारपीट हुई थी। इसमें अजय बिंद सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। गंभीर रूप से जख...