आरा, अप्रैल 24 -- चिह्नित कर पीड़ित परिवारों की सूची बनाई गई फिलहाल पीड़ित परिवारों के पॉलीथिन सीट दी गई शाहपुर सीओ, बीडीओ और बहोरनपुर थानाध्यक्ष ने जायजा लिया शाहपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के शाहपुर प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत के जवइनियां गांव में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना हुई। सुबह करीब दस बजे अचानक आग लगने से बिंद परिवारों के फूस के झोपड़ीनुमा 36 घर जलकर खाक हो गये। घरों के साथ लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गयी। आग की लपटें इतनी भायावह थीं कि इस सुदूरवर्ती दियारा इलाके में आग पर काबू पाने के लिए छोटी-बड़ी पांच फायर बिग्रेड लगायी गयी थी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या खाना बनाने से उठी चिंगारी से अगलगी की यह घटना हुई और पल भर में सबकुछ जलकर खाक हो गया...