दरभंगा, मई 14 -- दरभंगा। हैरो इंग्लिश स्कूल, सारा मोहनपुर के 12वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले में परचम लहराया है। प्राचार्य शैलेंद्र झा ने बताया कि हैरो इंग्लिश स्कूल के कॉमर्स के टॉपर मो. शाहनवाज 91 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहे हैं। तनिष्क कुमार ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में बायोलॉजी के साथ अमर अनवर ने 94.6 प्रतिशत प्राप्त किया है, जबकि गणित में आयुष चौधरी ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं के रिजल्ट में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंकित राज स्कूल टॉपर बने हैं। शामिया नाज 93 प्रतिशत व आदित्य राज 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। 10वीं में कुल 156 परीक्षार्थी शामिल थे, जिसमें से सभी परीक्षार्थी शानदार अंकों के साथ सफल हुए हैं। प्राचार्य शैलेंद्र झा ने ...