पटना, अक्टूबर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी को महागठबंधन का डिप्टी सीएम फेस बनाए जाने पर सियासत गर्मा गई है। महागठबंधन में मुस्लिम डिप्टी सीएम चेहरे का ऐलान नहीं होने पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच मुकेश सहनी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को अपने मुस्लिम नेताओं खासकर शाहनवाज हुसैन की फिक्र करने की नसीहत दे दी। वीआईपी प्रमुख ने शुक्रवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा, "बीजेपी को इसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं है। बीजेपी की वजह से अल्पसंख्यकों को आज डर सताने लगा है। भाजपा बताए कि उसे अति पिछड़ा और मल्लाह के बेटे को डिप्टी सीएम बनने से पेट में इतना दर्द क्यों है। अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) की फिक्र हम करेंगे, आप (बीजेपी) चिंता मत कीजिए। आप अप...