शामली, अगस्त 11 -- हरियाणा निवासी शाहनवाज की प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर हत्या करने के मामले में वांछित चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गत सात अगस्त को हरियाणा के जनपद सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज अपनी पत्नी के साथ कैराना क्षेत्र के गांव खुरगान में शादी समारोह के लिए जा रहा था। तभी खुरगान मार्ग पर शाहनवाज के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद गोली मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड में मृतक की पत्नी महफरीन तथा उसके प्रेमी तसव्वुर और शोएब निवासीगण गांव भूरा को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने खुलासा किया था कि महफरीन ने प्रेम संबंधा में बाधा बनने पर अपने प्रेमी तसव्वुर को पति की लोकेशन देकर योजनाबद्ध तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिलाया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भे...