सहारनपुर, जून 24 -- देवबंद। सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने देवबंद नगर निवासी शाहनवाज मलिक को उप्र. का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। सोमवार को मोहल्ला दीवान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक माविया अली सहित सपाईयों ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव शाहनवाज मलिक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। माविया अली ने कहा कि शाहनवाज मलिक पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। सपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हैदर अली, रमजानी कुरैशी, गय्यूर, अखलाक, आसिफ खान, अजीम सिद्दीकी, सलीम अंसारी, इमरान और नसीम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...