नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा में झिलमिल कॉलोनी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से चोरों ने शुक्रवार तड़के पांच चांदी के मुकुट, दो तांबे की मूर्तियां, चार चांदी के गिलास और दान पात्र से नकद रकम चोरी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मंदिर प्रशासन ने पुलिस को बताया कि चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और महालक्ष्मी मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...