नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में 74 वर्षीय बुजुर्ग कोमल सिंह चंदेल की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखा है, जबकि घायल पुष्पा का इलाज जारी है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि ई-रिक्शा चालक नाज मोहम्मद उर्फ आसिफ को हिरासत में लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया। हादसा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। घटना के समय ई-रिक्शा स्कूटी से टकराने से बचने के दौरान पलटा। बुजुर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है। क्राइम और एफएसएल टीमों को भी मौके...