मुजफ्फर नगर, फरवरी 19 -- गांव शाहडब्बर के जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रात्रि में शादी समारोह में कहासुनी के बाद परिवार के ही युवक ने धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। गांव शाहडब्बर निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार पुत्र ब्रह्म वाल्मीकि के परिवार में रात्रि में शादी समारोह का आयोजन था। परिजनों का कहना है कि समारोह में अमित की जसविंदर उर्फ मच्छर पुत्र दलबीर वाल्मीकि के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अमित वहां से अपने घर के लिए चला था। अमित के साथ ही जसविंदर भी वहां से चला आया था। सुबह श्मशान घाट के निकट उपलों की पथेर में जब एक महिला गोबर डालने के लिए पहुंची, तो अमित का शव गोबर में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्र व...