रुद्रपुर, अगस्त 5 -- खटीमा, संवाददाता शाहजी पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिनी जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्थान पाया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में छात्रों की तार्किक क्षमता, विषयों की समझ, विश्लेषणात्मक सोच व सामान्य ज्ञान का समग्र मूल्यांकन करने के उद्देश्य से परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न थे, जो मेंटल एबिलिटी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से संबंधित थे। प्रत्येक विषय से 20-20 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किए गए थे। विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा संचालित की गई। कक्षा 4 में माहीन ने प्रथम, मोहम्मद मोहिद ने द्वितीय, मोहम्मद आतिफ रजा ने तृतीय, कक्षा 5 में ...