मेरठ, जुलाई 6 -- लिसाड़ी गेट की शाहजहां कॉलोनी में चार लाख के लेनदेन के विवाद में कपड़ा व्यापारी पर युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने कपड़ा कारोबारी को बंधक बनाकर पीटा और बचाव में आए परिजनों पर पथराव कर दिया। घटना के दौरान राहगीर समेत कई लोग घायल हो गए। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। शाहजहां कॉलोनी निवासी युसूफ कपड़ा कारोबारी हैं और घर पर पावरलूम फैक्ट्री लगाई हुई है। युसूफ ने पांच माह पूर्व कॉलोनी निवासी दूसरे कपड़ा कारोबारी युनूस को 4 लाख रुपये का माल दिया था। इसकी रकम बकाया थी और कई दिनों से युसूफ पैसा मांग रहे थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे गली में युसूफ ने युनूस को रोका और रकम मांगी। इस पर विवाद हो गया और युनूस ने परिजनों के साथ मिलकर युसूफ को बंधक बनाकर जमकर पीटा।...