शाहजहांपुर, जून 5 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले के बमरोली गांव में गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे करंट से दो भाइयों की मौत के बाद एक साथ देवरानी और जेठानी के मांग का सिंदूर उजड़ गया। धर्मवीर की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी सुनीता, 14 वर्षीय बेटा हिमांशु और 10 वर्षीय बेटी नंदनी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सत्यवीर की मौत पर पत्नी प्रीती, 8 वर्षीय बेटी संध्या, 6 वर्षीय बेटी महक और 4 वर्षीय देव का हाल बेहाल है। गांव की महिलाओं ने जैसे तैसे परिजनों को संभाला। परिजनों ने बताया कि धर्मवीर का खेत घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर है। इसके चलते उसने घर पर झटका मशीन रखकर वहां से तार द्वारा खेत में लगी तार की बाड़ में करंट दे रखा था। गुरुवार सुबह पांच बजे मूगफली में पानी लगाने के लिए वह घर से खेत पर पहुचा था। पड़ोस में स्थित सबमर्सिबल से पानी लेने के लिए वह अप...