लखीमपुरखीरी, फरवरी 2 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के खखरा चैराहे के पास शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। शाहजहांपुर से ओमनी कार से वापस लौट रहे बहराइच निवासी एक युवक की कार ट्रक चपेट में आ गई। हादसे में कार सवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों को रो रोकर बुराहाल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की देर शाम खकरा चैराहा पर ट्रक और ओमनी कार में आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे ओमनी सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से ओमनी में सवार बहराइच जिले के थाना रिसिया के गांव भैंसहा निवासी रामगोपाल सैनी पुत्र क...