शाहजहांपुर, मई 18 -- शाहजहांपुर/तिलहर, संवाददाता। केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद में रहे। उन्होंने अपने प्रसाद भवन आवास पर जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के लोगों से मुलाकात की। समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जितिन ने कहा कि यहां के लोगों की समस्याओं का निदान भी उनके लिए सदैव से प्राथमिकता पर रहा है और हमेशा रहेगा। क्योंकि यहां से उनके राजनैतिक नहीं, बल्कि परिवारिक रिश्ते हैं। जनसमस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने नगर के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता सतीश बाबू सक्सेना, तिलहर के डभौरा निवासी पूर्व डिप्टी एसपी शील कुमार सिंह, सिंधौली के बड़ावन निवासी राजवीर कनौजिया की मां एवं बसुलिया निवासी राम पाल दीक्षित के गत दिनों निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात अपनी संवेदना व्यक्त की। ...