पीलीभीत, नवम्बर 17 -- बीसलपुर। शाहजहांपुर से पीलीभीत आ रही सवारी गाड़ी का इंजन फेल हो गया। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इंजन का पिंटो खराब होने से आई समस्या के कारण यात्रियों की टीम करीब सवा दो घंटे की देरी से रही। यात्रियों ने इस पर नाखुशी जाहिर की। रविवार की दोपहर में शाहजहांपुर से संचालित होकर पीलीभीत आने वाली 55352 सवारी गाड़ी का इंजन अपराहन में करीब साढे बारह बजे स्टार्ट नहीं हुआ। बताया गया है कि बीसलपुर में आकर रुकी ट्रेन के पिंटो (इलेक्ट्रिक इंजन के करंट हुड) में तकनीकी खामी आ गई। इससे असुविधा के कारण यात्रियों को परेशानियां हुई। यात्रियों को हुई असुविधा के बाद मामला मंडलीय अधिकारियों को कंट्रोल के माध्यम से बताया गया। बताया गया है कि बीसलपुर में इंजन फेल होने के बाद सवा दो घंटे पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही। जरूरी कार्य ...