शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- शाहजहांपुर से जंगबहादुरगंज, बंदरहा, पारा, करावां और पिहानी के रास्ते दिल्ली तक नई बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। शाहजहांपुर डिपो ने इस मार्ग के लिए दो बसें यूपी78केएन0419 और यूपी78केएल0421 की तैनात की है। नई सेवा के तहत पहली बस प्रतिदिन सुबह 8 बजे शाहजहांपुर से चलकर उचौलिया, जंगबहादुरगंज, बंदरहा, पारा, करावां और पिहानी होते हुए हरदोई तक जाएगी। शाम चार बजे यह बस पिहानी से वापस आते हुए शाहजहांपुर पहुंचकर आगे आनंद विहार (दिल्ली) तक जाएगी। जंगबहादुरगंज होकर पिहानी तक सीधी बस सेवा लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी। छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और मरीजों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था। नई बस सेवा शुरू होने से इन सभी वर्गों को बड़ी राहत मिलेगी और दिल्ली-शाहजहांपु...