शाहजहांपुर, जुलाई 27 -- शाहजहांपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले में बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। खुटार से लेकर जलालाबाद तक लोग बिजली कटौती, लो वोल्टेज और बार-बार हो रहे ब्रेकडाउन से परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, वहीं कई स्थानों पर लोग प्रदर्शन कर अपना आक्रोश भी जाहिर कर चुके हैं। शनिवार को बिजली की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एसई कार्यालय पहुंचे। जिला उपाध्यक्ष आदेश कुमार यादव, महासचिव राशीराम वर्मा, जिला सचिव मधुरेश शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि कांट उपकेंद्र में पांच घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है, और जो मिल रही है उसमें लो वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे...