पीलीभीत, मार्च 2 -- जिले में 12वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन के मौके पर एसपी अविनाश पांडेय ने विजयी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गांधी स्टेडियम में दो दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता में बरेली जोन के आठ जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का आज शनिवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। जनपद बिजनौर की टीम द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया था। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। फाइनल मैच में महिलाआर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद पीलीभीत ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये चैम्पिनयशिप पर कब्जा किया। उपविजेता जनपद बरेली रहा। पुलिस आर्चरी चैम्पियनशिप में जनपद शाहजहांपुर ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते ...