शाहजहांपुर, अगस्त 24 -- उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिले के सुनियोजित विकास के लिए यह ऐतिहासिक पहल है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शाहजहांपुर को नगर निगम का दर्जा मिला और अब दूसरे कार्यकाल में विकास प्राधिकरण की स्थापना कर जिले को नई दिशा देने का कार्य किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण के पास विशेषज्ञ टीम होगी, जिससे आर्किटेक्चर और प्लानिंग के क्षेत्र में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जहां-जहां विकास प्राधिकरण सक्रिय हुए हैं, वहां संगठित और योजनाबद्ध विकास का स्पष्ट स्वरूप दिखा है। खन्ना ने बताया कि शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। चाहे न...