शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान में डुबकी लगाने के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ रही। किसान यूनियन सहित अन्य की हजारों की संख्या में यात्री प्लेटफार्म नंबर एक भरा रहा। प्रयागराज जाने वाली बरेली प्रयाग एक्सप्रेस आने के बाद कोच में चढ़ने को लेकर टूट पड़े, एक के ऊपर कई यात्री गिर गए, कुछ देर में स्लीपर सहित ट्रेन के सभी कोच भर गए। फिर भी सैकड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए, जिसके बाद हंगामा करने लगे। जिसके चलते करीब 10 मिनट तक गाड़ी को रोका गया। ट्रेन में चढ़ न पाने के कारण नाराज यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा कर दिया। मौके पर मौजूद आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस ने किसी तरह यात्रियों को शांत किया तथा अगली गाड़ी से लखनऊ तक स्लीपर कोच में बैठ...