शाहजहांपुर, नवम्बर 8 -- शाहजहांपुर। जिले को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव मिलने वाला है। इसी को लेकर शनिवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर भव्य कार्यक्रम जारी है। स्टेशन को आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया है। चारों ओर तिरंगे झंडे, फूलमालाओं और पोस्टरों से देशभक्ति का माहौल बना हुआ है। वंदे मातरम की मधुर ध्वनि गूंज रही है। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव मौजूद हैं। राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया की ओर से उनकी पत्नी शकुंतला कठेरिया, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि मनमोहन दूबे, डीआरएम संग्रह मौर्य, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता समेत रेलवे के कई अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं। ...