पीलीभीत, जून 3 -- जिला सयुंक्त बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष/कांग्रेस के प्रवक्ता हेमंत मिश्र ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन संख्या 55353 व 55350 में आए दिन बोगी कम करने के सम्बंध में शिकायत की है। पत्र में अवगत कराया गया है कि पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन संख्या 55353 शाम को 6:20 बजे पर रवाना होती है। वही रैक शाहजहांपुर से ट्रेन संख्या 55350 सुबह 6:30 बजे पर रवाना होकर पीलीभीत आती है। पीलीभीत से वही रैक ट्रेन संख्या 55318 बनकर बरेली सिटी को जाती है। इन ट्रेनों में आएदिन रैक कम कर दिए जाते हैं, जिससे यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीषण गर्मी में कम कोच होने की वजह से यात्री ट्रेन में दरवाजे पर लटक कर पायदान पर खड़े होकर असुरक्षित यात्रा को मजबूर हैं। ...