शाहजहांपुर, मई 25 -- यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में अचानक से पाइप लाइन से फर्मलीन गैस लीक हो गई। गैस लीक होने के बाद इसकी दुर्गंध आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीजों में भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। घटना रविवार की शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर से फर्मलीन गैस के लीक होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन कुछ बोलने से इनकार कर रहा है। गैस लीक होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना फार ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लीकेज को बंद किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल परिसर में पानी का छिड़काव करवाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस हादसे में एक मरीज की मौत...