शाहजहांपुर, मई 19 -- तिलहर (शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रविवार सुबह अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव घर में रखे सूटकेस से बरामद हुआ। सूचना मिलने पर सीओ व कोतवाल फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अशोक कनौजिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात उसके पड़ोस में एक शादी समारोह था, जहां वह कुछ समय के लिए चला गया था। शनिवार देर रात 1:20 बजे जब वह लौटा तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने हाथ डालकर कुंडी खोली। अंदर आने पर उसकी पत्नी सविता फांसी के फंदे से झूलती मिली। उसने बताया कि डर के कारण उसने किसी को सूचना नहीं दी और शव को नीच...