शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- कांट(शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के कांट क्षेत्र के लिल्थरा गांव में रविवार शाम चार बजे वीरेंद्र सिंह के मकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। हादसे में वीरेंद्र की पत्नी, दो बेटियां, भाई व भतीजा झुलस गए। इन सभी को शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वीरेंद्र सिंह की छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। लिल्थरा गांव में वीरेंद्र सिंह उर्फ बड़े के घर रविवार शाम चार बजे उनकी पत्नी साधना रसोई में चाय बनाने गईं। इस दौरान गैस चूल्हे का एक बर्नर नहीं जला। इस पर उन्होंने चूल्हे से पाइप निकालकर बर्नर को साफ किया व बर्नर साफ होने के बाद चूल्हे में फिर से पाइप लगा दिया और रेग्युलेटर को ऑन कर दिया। बताया जाता है कि चूल्हे में पाइप पूरी तरह से फिट नहीं हो सकी जिससे पाइप से गैस का रिसाव होता रहा। इस दौर...