शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वन्दे भारत ट्रेन के संचालन तथा शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग की है। राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार कठेरिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रेषित किए गए पत्र के माध्यम से बताया कि शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन एक जिला मुख्यालय का स्टेशन है। जनपद शाहजहांपुर एक औद्योगिक तथा व्यावसायिक केंद्र होने के कारण यहां के व्यापारियों का आसपास के औद्योगिक शहरों में आना जाना लगा रहता है तथा इसके साथ श्रद्धालुओं का ऋषिकेश - हरिद्वार तथा अयोध्या के लिए भी यहां से अधिक संख्या में आना - जाना लगा रहता है, लेकिन अभी तक किसी राजधानी एक्सप्रेस या वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर स्टेशन पर नहीं किया गया है। शाहजहांपुर...