शाहजहांपुर, जुलाई 10 -- शाहजहांपुर। बुधवार सुबह से शाहजहांपुर में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है। कहीं तेज़ तो कहीं रिमझिम फुहारों ने मौसम तो सुहावना कर दिया, लेकिन नगर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल भी खोल दी। बारिश के कुछ घंटों में ही शहर की मुख्य सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घंटाघर, बहादुरगंज, चौक, टाउनहाल और कवि तिराहा क्षेत्र में सड़कें तालाब बन गई हैं। कई दुकानों के बाहर घुटनों तक पानी भर गया है। दुकानदार और राहगीर जलभराव में फंसकर परेशान होते रहे। वाहन चालक भी कीचड़ और फिसलन के चलते असहज नजर आए। कई दुपहिया वाहन बंद हो गए, जिससे लोग पानी में ही धक्का लगाते देखे गए। स्थानीय निवासी वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन हर साल बरसात में यही स्थिति दोहराई जाती है। व्यापारि...