शाहजहांपुर, जनवरी 22 -- शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर मोहल्ले में 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामकेवल के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। शव पर गर्दन के पास चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों के अनुसार घटना के समय रामकेवल की पत्नी मायके गई हुई थी। घर में मौजूद अन्य परिजन युवक की मौत के कारणों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और सिटी एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। अधिकारियों ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है क...