संवादाता, मई 7 -- यूपी के शाहजहांपुर में खुटार क्षेत्र के बगडैल गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार मंगलवार रात गंगसरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम धारा निवासी 50 साल के ओमप्रकाश तथा चचेरे भाई 55 साल के रक्षपाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को खुटार के बगडैल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी गंगसरा के पास चलती कार में चालक ओमप्रकाश को अचानक नींद आ गई। कार अनियंत्...