शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बेटी की संदिग्ध हालात में हुई मौत के बाद न्याय की तलाश में प्रयागराज जा रहे एक पिता की शाहजहांपुर में अचानक तबीयत बिगड़ी, उन्हें किसी ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। दो दिन इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि बुजुर्ग की हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार, बुजुर्ग के साथ एक वकील भी प्रयागराज जा रहा था, जिसका अता पता नहीं लगा। बदायूं जिले के थाना बिनावर क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय कैलाश की मौत शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की मांग की है। कैलाश के परिजनों ने बताया कि आठ अप्रैल को वह एक वकील के साथ प्रयागराज जाने का कहकर निकले थे कि वह अपनी बेटी के ससुराल वालों की जमानत खारिज कराने जा रह...