शाहजहांपुर, मई 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान श्री विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर उदासीन अखाड़ा सीता की मठिया चौक से अखंड जोत के साथ भव्य शोभायात्रा विश्वनाथ मंदिर टाउन हॉल की ओर निकाली गई। इसमें दिल्ली से आए 101 डमरू वादक, 151 फरसाधारी वेदपाठी ब्राह्मणों, 101 शंख वादकों के साथ सुंदर भगवान के स्वरूपों की झांकियां शामिल रहीं, जिसमें भगवान श्रीहनुमान का स्वरूप श्री शिव परिवार का स्वरूप श्री राम जी का स्वरूप आदि मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा का रास्ते में कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। यात्रा पश्चात गांधी भवन प्रेक्षा ग्रह में श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रशांत प्रभु जी महाराज ने ब्राह्मण समाज के साथ सभी हिंदू समाज को एक होने का संदेश दिया। इसके उपरांत भंडारा...