शाहजहांपुर, जनवरी 29 -- शाहजहांपुर, पुवायां थाना क्षेत्र के भटपुरा चंदू गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव निवासी 30 वर्षीय बलराम की उसके ही घर में हत्या कर दी गई। मृतक का शव चारपाई पर पड़ा मिला। परिजनों ने बलराम की पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बलराम का भाई उसे काम पर बुलाने घर पहुंचा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद बलराम की पत्नी रोते हुए बाहर आई। अंदर जाकर देखने पर भाई के होश उड़ गए-कमरे में बलराम का शव पड़ा था। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुवायां के सीओ प्रवीण मलिक पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज...