बरेली, मई 29 -- मुख्य अभियंता वितरण जोन दो राघवेंद्र ने प्रशासनिक आवश्यकताओं के मद्देनजर अवर अभियंताओं का तबादला किया है। जलालाबाद टाउन विद्युत वितरण खंड शाहजहांपुर में तैनात जेई गजेंद्र पाल का प्रशासनिक आवश्यकता के तहत विद्युत वितरण मंडल बदायूं में ट्रांसफर किया है। चौहनापुर उपकेंद्र जलालाबाद शाहजहांपुर में तैनात अवर अभियंता माता प्रसाद का तबादला बदायूं किया है। इसी प्रकार मदनापुर जलालाबाद उपकेंद्र में तैनात चिरौंजी सिंह को बदायूं, बादशाहनगर उपकेंद्र चिनौर शाहजहांपुर में तैनात जेई शिवशरण प्रसाद का ट्रांसफर बदायूं, राकेश कुमार सिंह बंडा उपकेंद्र पुवायां शाहजहांपुर पर तैनात जेई का बदायूं तबादला किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...