शाहजहांपुर, जुलाई 29 -- शाहजहांपुर। जिले में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शहर में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही, वहीं दोपहर बाद मिर्जापुर, मदनपुर समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। गन्ना शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व रही और आर्द्रता 86 फीसदी मापी गई। कुल वर्षा 16.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। बारिश से तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। किसानों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...