शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- शाहजहांपुर। जनपद में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री और न्यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सापेक्ष आर्द्रता 94 प्रतिशत रही। उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवा के बीच दिन चढ़ने के बावजूद अब तक धूप नहीं निकली। बारिश जैसे घने कोहरे ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले रखा है। देहात क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप सबसे अधिक देखा गया, जिससे खेतों और ग्रामीण मार्गों पर दृश्यता बेहद सीमित रही। हालांकि फिलहाल विजिबिलिटी लगभग 40 मीटर बनी हुई है। हाईवे और प्रमुख सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से चलते नजर आए। कोहरे और गलन का असर जनजीवन पर साफ दिख रहा है। कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में जरूरी काम से पहुंचे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठंड और नमी के कारण ...