शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- शाहजहांपुर, जिले में गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर 17 अगस्त तक खतरनाक स्तर तक पहुंचने की आशंका है। शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता ने प्रेस नोट जारी कर जिला प्रशासन व संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर गर्रा नदी का जलस्तर अजीजगंज पुल पर 145.4 मीटर और खन्नौत नदी का जलस्तर लोधीपुर पुल पर 144.5 मीटर दर्ज किया गया। कटना नदी से 1400 क्यूसेक पानी गर्रा में मिल रहा है, जिससे जलस्तर में निरंतर वृद्धि हो रही है। वहीं, दियूनी बैराज से बुधवार दोपहर से 40 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसका असर 17 अगस्त को जिले में दिखाई देगा। अनुमान है कि गर्रा नदी का जलस्तर करीब तीन मीटर और खन्नौत नदी का जलस्तर एक मीटर तक बढ़ सकता है। प्रशासन को संभावित बाढ़ से निपटने के लिए आ...