शाहजहांपुर, मई 7 -- मदनापुर (शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर जिले के मदनापुर ब्लाक क्षेत्र के काबिलपुर गांव में सोमवार रात पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा हो गया। एक बाइक पर सवार चार युवक तिलहर से कटैया गांव जा रहे थे, तभी जलालाबाद की ओर आ रही ईको कार और बाइक में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चारों युवक और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई जबकि कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में सभी छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 10:45 बजे काबिलपुर गांव के पेट्रोल पंप से सौ मीटर पहले मदनापुर जा रही ईको कार और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। कार सवार बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के करनपुरकलां निवासी 40 वर्षीय सुधीर और 18 वर्षीय सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। ...