शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- जलालाबाद, थाना क्षेत्र के गांव कूराबंडा में शुक्रवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। गांव निवासी रामवीर की 15 वर्षीय पुत्री शीतल सुबह करीब छह बजे शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। खेत में 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार रात में टूटकर गिरा हुआ था। अंधेरे में शीतल का पैर उस तार पर पड़ गया, जिससे तेज करंट उसके पूरे शरीर में दौड़ गया। वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने बिजली विभाग से गिरे तारों को तत्काल ठीक करने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...