शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। क्रिएटिव आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित चार दिवसीय शाहजहांपुर महोत्सव 2025 का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। शुभारंभ के बाद लीड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात इंटर कॉलेज डांस चैंपियनशिप का आगाज हुआ, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल में डॉ. प्रतिभा सक्सेना, डॉ. नमिता किशोर और गगन खन्ना शामिल रहे। महोत्सव का यह आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं से सजा हुआ था, जिसने शहरवासियों और विद्यार्थियों में...