पीलीभीत, जून 27 -- लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला के घर पहुंच कर गुरुवार को शाहजहांपुर की पुलिस टीम ने बयान दर्ज किए । पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने महिला से घटना के बाबत विस्तार से जानकारी ली। हजार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा था कि 23 अप्रैल की रात उसके घर में घुसकर कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी। यही नहीं महिला ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया था। घटना के करीब एक महीने के बाद भी पुलिस आरोपियों का कार्रवाई नहीं कर रही थी। जिसको लेकर महिला ने गत दिवस लखनऊ में गौतमपल्ली मार्ग पर आत्मदाह का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसको बचा लिया था। लखनऊ से पुलिस महिला को लेकर उसके घर पहुंची थी। गुरुवार को मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ग्रामीण एवं सीओ शाहज...