शाहजहांपुर, दिसम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वर्गीय प्रेमधर पाठक मेमोरियल अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को कृभको फर्टिलाइजर मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में शाहजहांपुर ने हरदोई को नौ रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैच के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन दर्शकों की तालियों का केंद्र बना रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शाहजहांपुर टीम ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन बनाए। शिवेंद्र ने बेहतरीन 44 रन की पारी खेली, जबकि जैद ने 23 रन जोड़े। अन्नय और दीपांशु ने 17-17 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हरदोई की ओर से सुखदेव यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 विकेट हासिल करके शाहजहांपुर की बल्लेबाजी को रोकने का पूरा प्रयास किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरदोई टीम 25 ओवर में 15...