शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- कृभको फर्टिलाइजर क्रिकेट मैदान पर शनिवार को स्वर्गीय प्रेमधर पाठक मेमोरियल अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्कर्स कृभको फर्टिलाइजर के उपाध्यक्ष विजय कुमार बांगर मौजूद रहे। उद्घाटन मैच शाहजहांपुर क्रिकेट एसोसिएशन और फर्रुखाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया। शाहजहांपुर के कप्तान आकर्षित वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो टीम के लिए बेहतरीन साबित हुआ। शाहजहांपुर ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर अभिनव (40 रन) और शिवेंद्र (39 रन) ने 82 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी। इसके बाद जैद ने 34 रन और कप्तान आकर्षित ने 30 रन जोड़े।...