पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत। संवाददाता रेलवे प्रशासन द्वारा 55353 पीलीभीत-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई से पीलीभीत से छूटने एवं शाहजहांपुर पहुंचने के समय में परिवर्तन किया गया है। संचलन समय में परिवर्तन के बाद 55353 पीलीभीत-शाहजहांपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई से पीलीभीत से 18.30 बजे प्रस्थान कर प्रतापपुर हॉल्ट से 18.40 बजे, पौटा हाल्ट से 18.47 बजे, भोपतपुर से 18.56 बजे, शेरगंज हॉल्ट से 19.06 बजे, बीसलपुर से 19.20 बजे, मिघौना हॉल्ट से 19.28 बजे, चक सफौरा हाल्ट से 19.34 बजे, ज़िंदपुरा हाल्ट से 19.39 बजे, वाज़िरपुर हाल्ट से 19.45 बजे, निगोही से 19.57 बजे, ढकिया तिवारी हॉल्ट से 20.04 बजे, अरेली हॉल्ट से 20.09 बजे, खिरिया खुर्द हॉल्ट से 20.15 बजे तथा शाहबाज़ नगर से 20.30 बजे छूटकर शाहजहाँपुर 20.55 बजे पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्म...