कन्नौज, जनवरी 11 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकासखंड क्षेत्र की शाहजहांपुर गोशाला में अमृत गोवंशों के अवशेष पड़े होने से खेत में हड़कंप मच गया। गौसेवकों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की। बीडीओ ने मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्र के ग्राम कल्यानपुर-कमालपुर के बीच काले झारे तालाब के पास एक निराश्रित गोवंश तीन दिनों से गंभीर बीमार अवस्था में पड़ा था। ग्रामीण रजत शाक्य ने इसकी सूचना अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेना गौ रक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक रंजीत पांडेय को दी। उनके पुत्र कृष्णा पांडेय ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर पशु चिकित्सक बुलवाया और गोवंश का इलाज कराया। खोजीपुर गोशाला में जगह न मिलने पर इसे अस्थायी रूप से ग्रामीण के घर रखा गया। बाद में प्रशासन के निर्...