पीलीभीत, जून 16 -- नगर के गांधी स्मारक सुंदरलाल इंटर कॉलेज मैदान पर चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में रविवार को लबली क्रिकेट क्लब बिलसंडा ने गायत्री इलेवन शाहजहांपुर की टीम हराकर फ़ाइनल में इंट्री पक्की कर ली। दोपहर को राष्ट्रगान के बाद उप्र.के पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा,नगर के पेट्रोलियम व्यापारी आलोक जायसवाल रिंकू,समाजसेवी राजीश गुप्ता,पूर्व चेयरमैन अटल जायसवाल एवं अजय जायसवाल ने टॉस किया।खिलाड़ियों से परिचय के बाद शॉट लगाकर उन्होंने मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर लबली की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे शाहजहांपुर के खिलाड़ियों की शुरुआत ही खराब हो गई। एक के बाद एक उनके सारे विकेट लुढ़क गए। मात्र 18 ओवर खेलकर कुल 90 रनों पर उनकी पूरी टीम आल आउट हो गई। जवाब में बल्लेबाजी करने...