शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- लखनऊ से आनंद विहार और आनंद विहार से लखनऊ के बीच चलने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 12583/84) के शाहजहांपुर में ठहराव की मांग अब केंद्रीय स्तर तक पहुंच गई है। उत्तर रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति मुरादाबाद मंडल के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता विनीत मिश्र ने इस संबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने विनीत मिश्र की मांग को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शाहजहांपुर स्टेशन पर डबल डेकर ट्रेन के ठहराव की अनुशंसा की है। भाजपा नेता विनीत मिश्र ने अपने पत्र में तर्क दिया कि लखनऊ से चलकर यह ट्रेन सीधे बरेली रुकती है, जिसकी दूरी 234 किलोमीटर है। इसके बाद बरेली से मुरादाबाद के बीच 90 किलोमीटर के भीतर ही ट्...